रास गरबा महोत्सव में सफलता के लिए अध्यक्ष हिमांशु साहू ने टीम के अलावा प्रतिभागी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासियों का माना आभार
गुरुर/बालोद से खोमेश्वर गुरूपंच की रिपोर्ट :- ब्लॉक मुख्यालय गुरुर से लगे ग्राम कोलिहामार के मैदान में 8 दिवसीय रास गरबा महोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन को संपन्न कराने में टीम तथा क्षेत्र वासियों का आयोजन समिति के अध्यक्ष हिमांशु ईशाप्रकाश साहू ने सभी का आभार माना है। अध्यक्ष हिमांशु ईशाप्रकाश साहू ने बताया…