balod24X7

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज जिला प्रशासन द्वारा किया गया संस्कार रैली का आयोजन

बालोद।कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि साफ-सफाई को हमारे जीवन का अभिन्न अंग बनाने हेतु इसे अपने व्यवहार में शामिल कर अपने प्रत्येक क्रियाकलापों में चरितार्थ करना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाकर सभी वर्गों के लोगों से इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने हेतु सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। चन्द्रवाल भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत के निर्माण हेतु 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज 14 सितम्बर को जिला मुख्यालय बालोद के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय स्वच्छता संस्कार रैली के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छ भारत के निर्माण हेतु अपने जीवन में साफ-सफाई को विशेष महत्व देते हुए एक स्वच्छ, विकसित एवं समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी अमूल्य भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। समारोह में कलेक्टर चन्द्रवाल ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने तथा साफ-सफाई के प्रत्येक क्रियाकलापों के लिए समय देने के लिए भी शपथ दिलाई। इसके अलावा उन्होंने उपस्थित लोगों को गंदगी नही करने तथा किसी और को भी गंदगी नही करने देने के अलावा हर वर्ष 100 घण्टे यानी हर सप्ताह 02 घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करने की शपथ भी दिलाई। चन्द्रवाल ने जिलेवासियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कर बालोद जिले को स्वच्छ, समृद्ध एवं खुशहाल जिला के निर्माण करने में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने को कहा। समारोह में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि पवन साहू, शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय बालोद के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अमित चोपड़ा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, वनमण्डलाधिकारी बीएस सरोटे, एसडीएम प्रतिमा ठाकरे झा सहित पार्षद कमलेश सोनी, निर्देश पटेल एवं अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, स्कूली विद्यार्थी, नगरीय निकायों में कार्यरत स्वच्छता दीदी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकगण उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथि एवं उपस्थित लोगों ने सरदार पटेल मैदान से घड़ी चैक-रामदेव चैक-मधु चैक-जयस्तंभ चैक होते हुए वापस घड़ी चैक तक स्वच्छता रैली निकालकर आम नागरिकों को स्वच्छता ही सेवा अभियान का संदेश दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल में उपस्थित स्कूली विद्यार्थियों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं आम नागरिकों के द्वारा ओडीएफ प्लस पर आधारित विशाल मानव श्रृंखला का निर्माण कर साफ-सफाई को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वच्छता संस्कार रैली के आयोजन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। डाॅ. कन्नौजे ने साफ-सफाई को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताते हुए समाज के सभी वर्गों के लोगों से इस महत्वपूर्ण कार्य में अमूल्य भागीदारी निभाने को कहा। उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान गांव और शहर के साफ-सफाई से संबंधित ब्लैक स्पाॅट को चिन्हित कर उस स्थान को स्वच्छ रखने हेतु श्रमदान कर वहाँ पर साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा इस अभियान के दौरान स्वच्छता मित्रों का भी सम्मान किया जाएगा। डाॅ. कन्नौजे ने बालोद जिले को ओडीएफ प्लस बनाकर जिलेवासियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर कलेक्टर चन्द्रवाल एवं अतिथियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान से स्वच्छता संस्कार रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान कलेक्टर सहित सभी अतिथियों ने स्वच्छता संस्कार रैली में शामिल होकर आम नागरिकों को स्वच्छता ही सेवा अभियान में अपनी अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीताम्बर यादव ने किया। इस अवसर पर एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एम प्रसाद, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन, जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले, तहसीलदार दीपिका देहारी एवं आशुतोष शर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं और आम नागरिकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!