balod24X7

*15 सितम्बर को होगी जिले के 36 परीक्षा केन्द्रों में छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ‘द’ की भर्ती परीक्षा*

बालोद। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर के माध्यम से जिले में पूर्व से निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ‘द’ भर्ती परीक्षा 15 सितम्बर 2024 को आयोजित की जाएगी। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में छात्रावास अधीकक्ष परीक्षा के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर एके लकरा ने बताया कि छात्रावास अधीक्षक परीक्षा के अंतर्गत जिले में कुल 36 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिसमें कुल 11 हजार 03 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा का आयोजन दोपहर 12 बजे से 2.15 बजे तक संपन्न होगी। अभ्यर्थी निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में 01 घंटे पूर्व पहुँच कर सूचना पटल पर रोल नंबर की जांच कर परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे पूर्व प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा में मूल परिचय पत्र एवं प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है। सभी परीक्षार्थी व्यापम द्वारा जारी प्रवेश पत्र के साथ अपना फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, मतदाता पहचान पत्र, विद्यालय के फोटोयुक्त परिचय पत्र में से कोई एक पहचना पत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। मूल पहचान पत्र का फोटोकापी या मोबाईल में परिचय पत्र मान्य नहीं किये जाएंगे। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिसमें व्यापम की प्रति परीक्षा केन्द्र में जमा करना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थी अपने साथ नीले एवं काले रंग का बॉल पेन लेकर उपस्थित होंगे। परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार के मोबाईल फोन, इलेक्ट्रानिक घड़ी, कैलक्यूलेटर एवं अन्य इलेक्ट्रानिक सामग्री लाना सख्त प्रतिबंधित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!