balod24X7

ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच मार्गों की हालत खराब, गड्ढों में पानी भरने से बढ़ी अनहोनी की आशंका

बालोद से खोमेश्वर गुरुपंच की रिपोर्ट 

गुरुर। विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के कारण पहुंच मार्गों की हालत खराब हो गई है। पहुंच मार्ग में जगह-जगह गड्ढा एवं गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने से अनहोनी की आशंका बढ़ती जा रही है क्योंकि आवागमन के दौरान ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को गड्ढों का आभास नहीं हो पाता जिसके कारण लोग आए दिन बेवजह दुर्घटना का शिकार होने लगे है।

पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद ग्राम अकलवारा के पास मुख्य मार्ग का किनारा क्षतिग्रस्त हो गया है। उपरोक्त स्थान पर नाला होने के कारण मिट्टी का कटाव भी हो रहा है ऐसे में मुख्य मार्ग की मजबूती पर असर पड़ रहा है।

इसके आलावा खराब स्थिति ग्राम भरदा से पेंवरो, रमतरा, घोघोपुरी पहुंच मार्ग की है। उपरोक्त गांव के ग्रामीण एवं स्कूली बच्चों को सबसे पहले खतरनाक गड्ढों से होकर सामना करना पड़ता है।

गांव की गलियों मे कीचड़ की स्तिथि

मुख्य मार्ग में बने गड्ढों में बारिश का पानी भरने एवं कीचड़ की स्थिति निर्मित होने के कारण ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। यह स्थिति बढ़भुम मार्ग, सनौद, सुर्रा जैसे अन्य गांव मे भी देखने को मिल रहा है। दूसरी ओर गांव के गलियों मे भी जगह जगह बारिश का पानी जमा होने से कीचड़ की स्थिति बनने लगी है जिसके कारण ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!