balod24X7

डायरिया की चपेट में बगदई के ग्रामीण, स्वास्थ्य केंद्र रेफर 

गुरुर।

विकासखंड के ग्राम बगदई में घरों में लगाए हुए नल कनेक्शन में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है।

गंदा पानी पीने से शनिवार की सुबह से रविवार तक 18 से अधिक ग्रामीणों को उल्टी, दस्त की शिकायत पर स्थानीय स्तर पर ही उपचार किया गया, लेकिन कोई सुधार नहीं होने के बाद सभी ग्रामीणों को संजीवनी 108 वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर में रेफर किया गया, जहां इलाज जारी है।

ग्रामीणों के मुताबिक गौठान के पास ट्यूबवेल से पूरे गांव में पानी की सप्लाई की जा रही है। ट्यूबवेल के पास बारिश का पानी भरा हुआ है, इसके अलावा विभिन्न वार्डो से निकलने वाला गंदा पानी भी ट्यूबवेल के पास गड्ढे में जमा हो रहा है। साथ ही आसपास गंदगियों का भी अंबर है, ऐसे में ग्रामीणों को आशंका है कि बारिश का यह गंदा पानी ट्यूबवेल में ही रिसाव हो रहा है जो घरों में लगाए गए नलों में आ रहा है।

*केंद्र में इनका इलाज जारी*

स्वास्थ्य केंद्र गुरुर में कपिल राम 48 वर्ष, अनुपा बाई 45 वर्ष, नीतु बाई 37 वर्ष, धर्मेंद्र 32 वर्ष, प्रेम लता 40 वर्ष, नीलम शिवाने 24 वर्ष, चुनेश्वर कुमार 40 वर्ष, त्रिलोचन शिवाने 45 वर्ष, प्रदीप कुमार 25 वर्ष, डिगेश कुमार 16 वर्ष, यक्छ कुमार 3 वर्ष, पन्ना बाई 65 वर्ष, लक्ष्मी बाई 20 वर्ष एवं रीना 22 वर्ष को उल्टी, दस्त की शिकायत पर भर्ती कराया गया है।

स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने ग्राम बगदई के ग्रामीणों को उल्टी, दस्त की शिकायत पर ओआरएस का घोल लेने, राहत नहीं मिलने पर शीघ्र ही डॉक्टर से परामर्श लेने या अधिक गंभीर स्थिति में तुरंत ही स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करने के लिए अपील किया है। डॉक्टरों ने ग्रामीणों को खान-पान, रहन-सहन पर भी विशेष रूप से सावधानी बरतने के लिए अपील किया है।

गांव मे उल्टी, दस्त के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब गांव में कैंप लगाने के लिए तैयारी किया जा रहा है, ताकि उल्टी, दस्त की मरीजों को गांव पर ही शीघ्र स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। इसके लिए विभागीय अधिकारी द्वारा गांव का निरीक्षण कर तैयारी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!