balod24X7

तार्री भरदा मे जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़ी शानो शौक़त के साथ मनाया गया

गुरुर। तार्री भरदा मे हर साल की तरह इस साल भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी (पैगंबर साहब का जन्मदिन) बड़ी शानो शौक़त के साथ मनाया गया जिसमे बतारीख 15/9/2024 बरोज इतवार बाद नमाज इशा जामा मस्जिद तार्री मे तकरीर का प्रोग्राम रखा गया था।

सोमवार सुबह 9 बजे जामा मस्जिद तार्री मे परचम कुशाई जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफ़िज एजाज अहमद रिज़वी व अंजुमन के मेंबरान के हाथो किया गया फिर जुलुश की शक्ल व नातो मनकबत पढ़ते हुए आम गलियों से गुजरते हुए माजार शरीफ पहुंचे, जहां पर परचम कुशाई कर सलातो सलाम के बाद देश व अमनो शुकुन भाई चारे के लिए दुआ मांगी गयी व बाद नमाज मगरिब व ईशा के बीच मिलाद दरगाह शरीफ और बाद आम लंगर का प्रोग्राम रखा गया है।

इस मुबारक मौके पर जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफ़िज एजाज अहमद रिज़वी, अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर असलम रजा, अंजुमन कमेटी के सेक्रेटरी व सुन्नी मुस्लिम यंग कमेटी के सदर सलामुद्दीन कुरैशी, खजांची हनीफ खान, नायब सदर इशाक खान, सद्दाम कुरैशी, शाबिर खान, शाहिल खान, मोईनुद्दीन कुरैशी, सरफुद्दीन कुरैशी, रहमुद्दीन कुरैशी, शाहिद खान, अफजल खान, सरफराज खान, अशरफ खान, हमीद खान, जमील खान, सैय्यद शाकिर अली, लोकमान खान, युसूफ रिज़वी, जफर खान, अकबर खान, लतीफ खान, वसीम खान, आरीफ खान, अरशद खान, दद्दू खान व आस पास के मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए।

यह जानकारी अंजुमन कमेटी के सेकेट्री व सुन्नी मुस्लिम यंग कमेटी के अध्यक्ष सलामुद्दीन कुरैशी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!