गुरुर। ग्राम घोघोपुरी में ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरूर (बोरतरा) का राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक दिवसीय विशेष शिविर संपन्न हुआ, जहां विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
यह कार्यक्रम विद्यालय के संचालक पीएल साहू के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जहां स्वयं सेवकों ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गांव के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर साफ-सफाई की।
शिविर का शुभारंभ घोघोपुरी के सरपंच लीलाराम सिन्हा, प्राचार्य पीएल बनपेला ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इसके पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना सुनाई। राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत गाया।
सरपंच लीलाराम सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज सेवा करने का अवसर मिलता है। बच्चों को समाजसेवा के प्रति जागरूक करना ही एनएसएस का उद्देश्य है। प्राचार्य पीएल बनपेला ने छात्र-छात्राओं को नैतिक शिक्षा की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों से बड़ों का सम्मान करने, व्यवहार कुशलता व आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की।
सहायक कार्यक्रम अधिकारी गायत्री साहू ने छात्र-छात्राओं को चरित्र व आचरण के विषय में बताते हुए कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन का होना अत्यंत आवश्यक है। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम छात्र-छात्राओं को चरित्र निर्माण के लिए नए अवसर मिलते हैं।
शिविर के दौरान स्वयं सेवकों द्वारा गांव के हैंडपंप, तालाब, गली मोहल्ला सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई करके ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। साथ ही रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्वयं सेवकों ने नशा उन्मूलन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सामाजिक बुराई, दहेज प्रथा जैसे विभिन्न विषयों पर भी प्रहशन, गीत आदि प्रस्तुत करके ग्रामीणों को संदेश दिया।