

बता दे कि तामेश्वरी साहू किसान परिवार से ताल्लुक रखती है, वह बीए, एमए तक शिक्षा हासिल की है, सरपंच प्रत्याशी श्रीमती तामेश्वरी साहू ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है गाँव का विकास करना, गाँव को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना, हर छोटी बड़ी योजना का लाभ आम जनता तक पहुचाना। उन्होंने कहा कि गाँव के सभी समस्याओ का समाधान करना मेरा नैतिक जिम्मेदारीयां रहेगी, आम जनता मुझ पर भरोसा किया है, मुझे सरपंच प्रत्याशी बानाया है, ग्राम वासियों की हर छोटी बड़ी समस्यायों को दूर करने का मेरा प्रथम प्रयास रहेगी।