गुरुर। ज्ञान ज्योति विद्यालय गुरुर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया, स्वच्छ भारत मिशन का यह प्रमुख कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य समाज में स्वच्छता और स्वच्छता से जुड़ी जागरूकता बढ़ाना है।
अभियान के दौरान विद्यालय में पौध-रोपण, स्वच्छता पर निबंध और भाषण, जल की मितव्ययता और जल संरक्षण पर भाषण, साबुन से हाथ धुलाई, व्यक्तिगत स्वच्छता, शाला स्वच्छता पर गतिविधी आयोजित की गई।
विद्यालय के संचालक पीएल साहू ने बच्चों को स्वच्छता पखवाड़े के दौरान स्वच्छता का महत्व समझाने के साथ अपने आस-पास की जगहों को साफ़ रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
स्वच्छता की दिलाई गई शपथ
विद्यालय के प्राचार्य पीएल बनपेला ने खुद को, विद्यालय परिसर को, अपने मोहल्ले, घर को स्वच्छ रखने एवं अपने आसपास के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों को तथा शिक्षकों को शपथ दिलाया।
इस दौरान प्रबंधक पीएल साहू, प्राचार्य पीएल बनपेला, गायत्री साहू, तृप्ति साहू, कोमेश्वर साहू, वर्षा साहू, हिमेश्वरी सिन्हा सहित स्टॉफ का सहयोग रहा।