गुरुर/बालोद से खोमेश्वर गुरूपंच की रिपोर्ट :- बालोद् जिले के सबसे अंतिम क्षेत्र में स्थित ग्राम कोसागोंदी में समाजसेवी पन्नूलाल साहू, पत्नि ललिता साहू के सहयोग से भव्य मंदिर एवं माँ गौरी स्वरूपा मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई।
मूर्ति स्थापना के दौरान पूरा गांव धार्मिक व भक्तिमय माहौल में डूबा रहा, यहां मूर्ति स्थापना एवं पूजा अर्चना के दौरान ग्राम अरमरीकला से पहुंचे पंडित शैल महाराज द्वारा सभी अनुष्ठान संपन्न कराया गया, जहां मुख्य यजमान के रूप मे कोसागोंदी निवासी एवंत कुमार साहू एवं ओमेश्वरी साहू बैठे थे। वही हवन के दौरान समस्त ग्राम वासियों ने भी यज्ञ में आहुति देकर घर, परिवार व गांव में सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए कामना की।
समाजसेवी पन्नूलाल साहू के सहयोग से शिवरात्रि के दौरान 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भी आयोजन किया जाता है, जहां कथा सुनने के लिए आसपास दर्जनों ग्राम के ग्रामीण पहुंचते हैं।
गांव में मंदिर एवं मूर्ति स्थापना के दौरान पूजा अर्चना में ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष अवेद्र निषाद, उपाध्यक्ष थानसिंह साहू, सचिव तिलक साहू सहित कुलेश्वर साहू, नंदलाल साहू, पंकज साहू, साकेन्द्र साहू सहित अन्य ग्रामीण जनों ने भी अपनी सहभागिता निभाई।