balod24X7

भाजयुमो ज़िलाध्यक्ष व जनपद पंचायत गुरुर के सदस्य आदित्य सिंह पीपरे ने दी पानी टैंकर की सौगात

गुरुर/बालोद :- नेशनल हाइवे 930 मे स्थित ग्राम बोहारडीह मे गर्मी के दिनों में अब पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी। भाजयुमो ज़िलाध्यक्ष व जनपद सदस्य आदित्य सिंह पीपरे ने अपने जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोहारडीह मे मातर उत्सव के अवसर पर अपने जनपद निधि 15 वित्त से 240000 रुपए कीं लागत से पानी टैंकर का लोकार्पण किया।आपको बता दे कि गांव में पानी टैंकर के अभाव में, गर्मी के दिनों मे या विवाह, शोक अन्य कार्यक्रमों में कई बार लोगों को परेशानी हो रही थी, अब पानी टैंकर उपलब्ध हो जाने से समस्याओं का समाधान हो जाएगा। वहीं, लोगों को समयानुसार जलापूर्ति के लिए भी परेशान नहीं होना पड़ेगा। सरपंच दीपक ठाकुर ने कहा कि पानी टैंकर के अभाव में परेशानी होती थी, इसके लिए मांग की गई थी। जनपद पंचायत गुरुर के सदस्य आदित्य पीपरे द्वारा इस तरह प्रयास के बाद अब लोगों को निर्धारित समय में जलापूर्ति में सहूलियत होगी।

उन्होंने बताया कि गांव के जरूरतमंद वार्डो के आलावा अन्य गांव मे माँग के आधार पर पेयजल की समस्या को लेकर लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। पानी टैंकर का पूजा अर्चना के बाद शुभारंभ करके जनपद पंचायत गुरुर के सदस्य आदित्य पीपरे ने हरी झंडी दिखाकर किया। पानी टैंकर की सौगात देकर आदित्य पीपरे ने सराहनीय कदम उठाया है।                                                                        इस अवसर पर सरपंच दीपक ठाकुर, सचिव भरत पटेल, हेमू नेताम, शतू ठाकुर, गोवर्धन साहू, विरेन्द्र नागवंशी, माखन साहू, छगन साहू, शतू साहू, यादव साहू, दीपक साहू, राजेंद्र साहू सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!