

शुभारंभ के दौरान भाजयुमो मंडल गुरुर के महामंत्री अजेंद्र साहू मुख्य अतिथि के रूप में मन्चासीन थे। आयोजकों द्वारा स्वागत सम्मान के बाद इस राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि महामंत्री अजेंद्र साहू ने कहा कि हर खेल में हार व जीत निश्चित है इसलिए असफल होने पर खिलाड़ियों को उदास नहीं होना चाहिए, बल्कि जीत हासिल करने के लिए पुन: कड़ी मेहनत करनी चाहिए। खेलों से शरीर का विकास होता है। इस तरह युवाओं को प्रेरणा देने वाले आयोजन के लिए मुख्य अतिथि महामंत्री अजेंद्र साहू ने गांव के युवाओं को धन्यवाद देते हुए सभी का आभार माना।
कार्यक्रम स्थल से आज जानकारी के मुताबिक इस प्रतियोगिता में युवाओं के लिए दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेक, तवा फेक जैसे अन्य खेलों को शामिल किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस, आर्मी, नेवी, बीएसएफ जैसे अन्य भर्ती के लिए युवाओं को अभ्यास करना है। यह खेल सिर्फ युवाओं के लिए ही आयोजित किया जा रहा है।
जानकारी मुताबिक इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में 1001 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 701 रुपए एवं तृतीय पुरस्कार 401 रुपए प्रदान कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में नवीन कुमार, डीके, शुभम, गोलू सहित गांव के अन्य युवाओं द्वारा भागीदारी निभाई जा रही है। वही प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्दन हेतु ग्राम कँवर सहित पलारी, पेरपार, फागुन्दाह, परसुली, सनौद, सांगली जैसे अन्य गांव से ग्रामीण पहुंचे थे।