
। बालोद जिला एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष सौरभ लुनिया को सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ राज्य एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। ज्ञात हो की बालोद जिला एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष सौरभ लुनिया के अध्यक्ष बनने के बाद से जिले में खेल के क्षेत्र में लगातार उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त कर रहा है। खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का पूरा अवसर व सुविधा भी संघ द्वारा प्रदान करने का पुरजोर प्रयास किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला खेल विभाग,कलेक्टर द्वारा भरपूर सहयोग खेल के विकास के लिए किया गया है। सौरभ लुनिया के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने से बालोद जिले के खेल का विकास के नए आयाम तक पाने की उम्मीद खिलाड़ियों में जगी है।
इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य एथलेटिक्स संघ उपाध्यक्ष बनने पर सौरभ लुनिया का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य एथलेटिक्स संघ सचिव अमरनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष जगपाल धालीवाल, छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के प्रवक्ता हेमंत परिहार उपस्थित थे।