गुरुर/बालोद:- विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला एवं जन जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत कोसागोंदी में संपन्न हुआ। यह आयोजन जिला आयुर्वेद अधिकारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जँहा 2 सौ से अधिक लोगों का उपचार किया।
आयोजन मे मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत बालोद सभापति केदारनाथ देवांगनथे। जिन्होंने इस तरह आयोजन के लिए विभाग को धन्यवाद प्रेषित किया। अध्यक्षता भाजपा नेत्री व जनपद पंचायत गुरुर सदस्य चांदनी देवांगन ने की, जिन्होंने भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया।
उन्होने कहा कि शासन द्वारा लगातर आयुष पद्धति के प्रचार प्रसार के लिए काम कर रही है, विभिन्न योजना संचालित किया जा रहा है, प्रत्येक व्यक्ति को निरोगी रखना छत्तीसगढ शासन की मंशा है।
आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ने सत्यप्रकाश ठिकरिया ने स्वागत भाषण में आयुष विभाग की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आम जनता को ज्यादा से ज्यादा आयुष पद्धति द्वारा लाभ देना है। तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) एवम आयुष ग्राम के योजनाओं से आम जनता को अवगत कराया।
शिविर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु काढ़ा का भी वितरण किया गया। शिविर में वात रोग, आमवात,उदर रोग,ज्वर, कास प्रतिश्याय, श्वास, अर्श, भगंदर, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, स्त्री रोग, पांडू रोग, नेत्र, कर्ण इत्यादि रोग का इलाज किया गया। इस दौरान सरपंच श्रीमती सरस्वती ध्रुव, टीम मे मुस्कान साहू, तेमन लाल साहू, सुखनंदन बंजारे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।