balod24X7

पांडेपारा बालोद में कार्तिक पूर्णिमा के दिन आंवला भोज का किया गया आयोजन

बालोद। पाण्डेपारा वार्ड क्रमांक 5 शिव मंदिर के सामने वाली गली की महिलाओ के द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के दिन आँवाला भात भोज का आयोज किया गया। भगवान शंकर, पार्वती व विष्णु, लक्ष्मी ज़ी के छायाचित्र एवं आँवाले के पौधे की पूजा अर्चनाकर आँवला भात महोत्सव की शुरवात की गई। सभी महिलाओ ने छत्तीसगढ़ गीतों और सुवा गीतों पर नृत्य किया एवं आपने हाथो से स्वादिष्ट भोजन बनाकर व परोसकर गली मे निवासरत लोगो को भोजन करवाया।

इस कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे पार्षद कमलेश सोनी, कमल पनपालिया भाजपा मीडिया प्रभारी जिला बालोद, नरेंद्र सोनवानी महामंत्री भाजपा शहर मंडल बालोद, शेखर वर्मा भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी बालोद, विक्रम ललवानी जिला व्यापारी प्रकोष्ठ कार्यक्रम मे सम्मलित हुए। सभी ने एक साथ बैठकर स्वादिष्ट भोजन किया।

कमलेश सोनी ने कहा कि हमारे रिश्तेदार ही हमारा परिवार नहीं होता बल्कि हमारे आस पड़ोस के लोग भी हमारा परिवार है, बस जरूरत है तो हमें मिलजुल कर रहने की।

इस दौरान महिला समूह से लक्ष्मी वर्मा, परमिला साहू, गैदी बाई साहू, हेमलता सोनकर, रूपा साहू, कल्याणी यादव, ममता साहू, खेमिन साहू, निर्मला साहू, सरस्वती साहू, पिलेश्वरी साहू के नेतृत्व मे आँवाला भात भोज का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!