बालोद :- गुरुर विकासखंड में संचालित सेवा सहकारी समितियों के लिए राज्य शासन की ओर से सेवा सहकारी समितियों में प्राधिकृत अध्यक्षों की नियुक्ति की है।
सेवा सहकारी समिति मर्यादित कनेरी में प्राधिकृत अध्यक्ष के रूप में मेहत्तर नेताम को जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह गुरूर में हितेश्वर श्याम, हितेकसा में जगदीश नागवंशी, धनोरा में परमानंद साहू को प्राधिकृत अध्यक्ष बनाया गया है।
इसी तरह गुरूर ब्लॉक के सेवा सहकारी समिति घोघोपुरी में मनोहर किशोर, दर्रा में गोविंद राम साहू, सुर्रा में केवल सिंह चंदेल, कोचवाही में जवाहर लाल मंडावी, अरकार में रामकुमार सेन, खुदनी में मिथिलेश साहू, मोहारा में केशव धनकर, फागुन्दाह में परमानंद पटेल, सोरर में जागेश्वर साहू, धनेली में रामकुमार साहू, मोखा में श्याम लाल सिन्हा, कंवर में छगन लाल साहू को जिम्मेदारी दी है।
बता दे कि पहले सभी सेवा सहकारी समितियों में कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष थे, लेकिन पिछले साल विधानसभा चुनाव होने के बाद राज्य मे भाजपा ने जीत हासिल कर ली, ऐसे में उक्त समिति भंग हो गई, जिसके बाद अब भाजपा समर्थित को प्राधिकृत अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी दी जा रही है। जानकारी के मुताबिक धान खरीदी शुरू होने के साथ ही भाजपा की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर सहकारिता मंत्री द्वारा अनुमोदन किया गया है।