गुरुर/बालोद :- विकासखंड के ग्राम हसदा में लाखों की लागत से निर्मित होने वाले अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भाजपा नेत्री एवं क्षेत्र की जनपद सदस्य चांदनी देवांगन ने भूमि पूजन किया।
यह कार्यक्रम गांव में शीतला मंदिर के पास संपन्न हुआ। जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इसका उपयोग मंदिर समिति एवं ग्रामीणों द्वारा ज्योति कलश स्थापना के लिए भी उपयोग किया जा सकेगा।
जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों द्वारा माँग के बाद जनपद सदस्य चांदनी देवांगन ने अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए आश्वासन दिया था, जिसे उन्होंने पूरा किया है। यहां जनपद निधि से 2 लाख 10 हज़ार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर ग्रामीणों को सौगात दी।
भूमि पूजन के दौरान जनपद सदस्य चांदनी देवांगन ने कहा कि आगामी दिनों मे कुछ पद में रहूं या फिर ना रहूं लेकिन लगातार 5 वर्षो तक शीतला मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश स्थापित करुँगी।
इस दौरान भाजयुमो महामंत्री मितेश साहू, ग्रामीण अध्यक्ष हसदा टुकेश कुमार साहू, सरपंच नरेंद्र सेनपाल, बूथ अध्यक्ष पीलुराम, किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष भोजराम देवांगन, भाजयुमो नेता राजेंद्र साहू, रवि साहू, झालेंद्र साहू, सचिव तीका राम निषाद सहित पंचायत के पंचगण एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।