गुरुर/बालोद:- छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संचालक जितेंद्र शर्मा, दिलीप साहू व ब्लाक अध्यक्ष विक्रम राजपूत, धनेश यादव के नेतृत्व में गुरुर स्थित विधायक कार्यालय में संजारी बालोद के विधायक संगीता सिन्हा को अपनी पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया।
शिक्षक LB संवर्ग के मोदी गारंटी में वेतन विसंगति दूर करने, पुरानी सेवा गणना कर क्रमोन्नति/पदोन्नति, केंद्र बराबर देय तिथि से एरियर्स सहित DA की मांग का बालोद विधायक ने समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री और विधानसभा तक शिक्षकों की मांग पहुचाने की बात कही।
ज्ञापन सौंपने वालो में जिला संचालक जितेंद्र शर्मा, दिलीप साहू, ब्लाक संचालक विक्रम राजपूत, धनेश यादव, द्वारिका भारद्वाज, हेमंत हिरवानी, खेमन साहू, शशि अग्रवार, नरेंद्र साहू, रमेश ध्रुव, हरीश साहू, भूपेंद्र पांडेय, बालाराम निषाद, जगत राम साहू, रामचन्द ठाकुर आदि सम्मलित थे।