balod24X7

स्वयंसेवकों ने जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, नशा उन्मूलन के लिए चलाया अभियान धानापुरी मे आयोजित NSS का 3 को होगा समापन

गुरुर/बालोद से खोमेश्वर गुरूपंच की रिपोर्ट :- गुरुर विकासखंड के ग्राम धानापुरी में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर आयोजित है। यह कार्यक्रम शासकीय महाविद्यालय गुरुर इकाई द्वारा आयोजित है, जहां स्वयंसेवकों द्वारा परियोजना कार्य के अंतर्गत गांव के प्रमुख गली मोहल्ले में, तालाब किनारे, हैंडपंप के पास, सांस्कृतिक कलामंच जैसे विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई करके ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।

27 नवंबर से आयोजित यह शिविर कार्यक्रम अधिकारी प्रो. रोहित सोरी, मोहन साहू, सुमन साहू के निर्देशन तथा प्राचार्य के.एल. रावटे के मार्गदर्शन में संचालित है, जिसका समापन 3 दिसंबर को होगा। स्वयं सेवकों द्वारा प्रतिदिन प्रभातफेरी एवं रैली निकालकर ग्रामीणों को गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, नशा उन्मूलन के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।

बौद्धिक परिचर्चा में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा भी स्वयं सेवकों को पढ़ाई के अलावा खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगी परीक्षा जैसे विभिन्न विषयों पर भी जानकारी देकर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

पीटी व्यायाम के माध्यम से स्वयं सेवकों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी संदेश दिया गया साथ ही बौद्धिक परिचर्चा में सायबर सेल बालोद से रूमलाल चुरेंद्र, यातायात प्रभारी चेतन लाल ने भी विभागीय जानकारी दी।सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वयंसेवकों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जो आकर्षण का केंद्र रहा, वही प्रहशन के माध्यम से नशा मुक्ति उन्मूलन, शिक्षा का महत्व, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, अंधविश्वास, मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का 3 दिसंबर को समापन होगा, इसके पहले 2 दिसंबर सोमवार को बौद्धिक पर चर्चा में बालोद जिला अग्निशमन अधिकारी डीके रावटे एवं स्वास्थ्य विभाग से बीईटीओ केआर उर्वशा द्वारा विभागीय जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!