balod24X7

मोक्षदायिनी संगीतमय शिव महापुराण कथा मे शामिल हो रहे है भक्तगण युवा नेता ने पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

गुरुर/बालोद:-  गुरुर विकासखंड के ग्राम टेंगना बरपारा मे मोक्षदायिनी संगीतमय शिव महापुराण कथा कार्यक्रम आयोजित है, यह कार्यक्रम समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से स्व. लखन लाल साहू, मंगली बाई, छगन साहू की पावन स्मृति मे आयोजित है, जँहा पंडित चैतन्य पाण्डेय ग्राम बगदई वाले कथावाचक है।  शिव महापुराण कथा कार्यक्रम में क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में शामिल होकर कथा का रसपान कर रहे हैं।

क्षेत्र के भाजपा युवा नेता एवं ग्राम सोंहपुर निवासी धर्मेंद्र साहू भी कार्यक्रम में शामिल होकर पूजा अर्चना कर मंगल कामना की। साथ ही उन्होंने कथावाचक से भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। कथावाचक ने गंगा समुद्र मंथन, नारी धर्म, अर्धनारीश्वर कथा प्रसंग के बारे में भक्तों को जानकारी दी। कथावाचक पंडित चैतन्य पांडे ने कहा कि सनातन धर्म ग्रंथों के अनुसार सृष्टि की रचना के बाद त्रिदेव अर्थात ब्रह्मा, विष्णु और महेश के निर्देशन में क्षीरसागर का मंथन हुआ था। यह मंथन देवताओं और दानवों द्वारा किया गया था। 

इस आयोजन का समापन 6 दिसंबर को होगा, इसके पहले कथा वाचक द्वारा नारद मोह, सृष्टि वर्णन, धनपति कुबेर परिचय, गंगा अवतरण, समुद्र मंथन, नारी धर्म, सती चरित्र, पार्वती जन्म, शिव विवाह उत्सव, हनुमान अवतार जैसे अन्य कथा का वाचन किया जाएगा। तत्पश्चात चढ़ावा के बाद हवन पूर्णाहुति की जाएगी। साथ ही इस दिन प्रसाद भंडारा का भी आयोजन होगा।

जिला पंचायत सभापति ललिता पीमन साहू ने समस्त भक्तों को शिव महापुराण कथा में शामिल होकर पुण्य प्राप्त करने के लिए अपील किया है। शिव महापुराण कथा कार्यक्रम में पीमन साहू, ललिता साहू, चमेली साहू, सरस्वती, राजेश साहू सहित समस्त ग्रामवासी टेंगना बरपारा सहित खैरवाही, धनौरा, गुरुर, सोनाईडोंगरी, कन्हारपुरी, नाह्न्दा, कोसमी, करियाटोला, भरदा, छेड़या, तार्री सहित अन्य ग्रामों से भक्तगण बड़ी संख्या में कथा का रसपान करने के लिए पहुंचे थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!