
गुरुर कॉलेज में प्रायोगिक परीक्षा 17 फरवरी को

गुरुर/बालोद:- स्व. डारन बाई तारम शासकीय महाविद्यालय गुरुर में बीएससी द्वितीय वर्ष के नियमित एवं प्रायवेट छात्र छात्राओं के जन्तु विज्ञान विषय का प्रायोगिक परीक्षा 17 फरवरी को प्रातः 8.00 बजे से आयोजित है। जिसमें समस्त छात्र छात्राओं को प्रायोगिक फाईल एवं आवश्यक सामग्री के साथ समय पर महाविद्यालय में उपस्थित होना है। अनुपस्थित रहने पर स्वयं छात्र की जिम्मेदारी होगी। यह जानकारी प्राचार्य प्रो. केएल रावटे ने दी।
