
जनपद पंचायत गुरुर के क्षेत्र क्रमांक 12 में भी क्षेत्र की सहज, सरल, मिलनसार, शिक्षित, संघर्षील एवं लोकप्रिय प्रत्याशी के रूप में भाजपा समर्थित लता लक्ष्मीचंद साहू भी चुनावी मैदान में है। 23 फरवरी रविवार को प्रातः 7 से 3 बजे तक मतदान होना है, ऐसे में वह भाजपा के वरिष्ठों के अलावा कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाताओं से जीत दिलाने के लिए अपील कर रहे हैं।
उनके साथ में जिला पंचायत बालोद सदस्य प्रत्याशी चंद्रिका गंजीर भी चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद पंचायत गुरुर क्षेत्र क्रमांक 12 प्रत्याशी लता लक्ष्मीचंद साहू को बरगद का पेड़ छाप आवंटित हुआ है, ऐसे में ग्राम बगदई, धोबनपुरी, छेड़िया, घोघोपुरी एवं ग्राम भरदा के हर घरो में पहुंचकर बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद ले रही है। जनसंपर्क अभियान के दौरान लगातार उन्हें जन समर्थन भी मिल रहा है। जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी लता लक्ष्मीचंद साहू नए मतदाताओं के अलावा सभी वर्ग के मतदाताओं को दो नंबर पर बरगद का पेड़ छाप पर मुहर लगाकर जीत हासिल करने के लिए अपील की है।
गौरतलब है कि जनपद प्रत्याशी लता लक्ष्मीचंद साहू पूर्व में 2015 से 2020 तक ग्राम पंचायत बगदई में सरपंच भी रह चुकी है, वे अपने कार्यकाल के दौरान गांव में सीसी रोड, पक्की नाली निर्माण, सामुदायिक भवन, आँगनबाड़ी भवन, सिचाई पुलिया निर्माण, पाइपलाइन विस्तार, सोख्ता गड्डा, हर घर शौचालय जैसे अन्य विकास कार्य हुआ है, अब जनपद पंचायत में जीत हासिल के बाद वे क्षेत्र में पेयजल, सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा, सामुदायिक भवन, सीसी रोड, पक्की नाली निर्माण जैसे अन्य अन्य कार्य को प्राथमिकता बताई है।