

संघ के जिला अध्यक्ष डामीन ज्योति, ब्लॉक अध्यक्ष कल्याणी साहू, उपाध्यक्ष मनीषा साहू, संरक्षक आशा गोस्वामी, सचिन संतोषी मडावी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं का नियमितीकरण, पेंशन व समूह बीमा लागू करने, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, बर्खास्तगी और कारण बताओं नोटिस पर रोक लगाने, प्रति माह मोबाइल रिचार्ज देने एवं टीएचआर में आ रही व्यवहारिक समस्या का निराकरण हेतु यह धरना प्रदर्शन किया गया।
धरना प्रदर्शन के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी एवं राज्य के मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के नाम गुरुर तहसीलदार हनुमंत प्रसाद श्याम को ज्ञापन सौपा गया। सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के दौरान गुरुर विकासखंड में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पूरी तरह से बंद रहा। धरना प्रदर्शन स्थल पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहयिकओ द्वारा नारे लगाकर अपनी मांग को पूरा करने के लिए आवाज बुलंद की।
मांग पूरा नहीं होने पर आगामी दिनों में फिर से धरना प्रदर्शन के लिए चेतावनी दिया है। इस दौरान साढ़े 4 सौ से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सुबह से लेकर शाम तक धरना प्रदर्शन स्थल पर डटी रही।