गुरुर/बालोद। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मदिवस की शुभ अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बालोद के मार्गदर्शन में युवा मोर्चा मंडल गुरुर के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सेवा पखवाड़ा में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि डॉ. हरिकृष्ण गंजीर ने 43 वां बार रक्तदान कर अन्य भी को प्रेरित किया।
रक्तदान महादान :- डॉ गंजीर
डॉ हरिकृष्ण गंजीर ने बताया रक्तदान महादान जैसे रचनात्मक कार्य को सभी को करना चाहिए रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। ब्लड बढ़ता है १८ से 60 वर्ष तक स्वस्थ व्यक्ति जिनका वजन 45 किलोग्राम से ऊपर है वह रक्तदान कर सकता है।
किसी भी लाईसेंस सुधा ब्लड बैंक या स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में आप रक्तदान कर सकते हैं रक्तदान करने से कमजोरियां या चक्कर नहीं आती है आपको रक्तदान के लिए तभी चुना जाएगा जब आपका शारीरिक भार 45 किलोग्राम से अधिक हो तथा आप में हीमोग्लोबिन की प्रचुर मात्रा हो।
1 साल में 4 बार कर सकते हैं रक्तदान
डॉ हरिकृष्ण गंजीर ने बताया कि रक्तदान 3 महीने में एक बार कर सकते हैं, यानी साल भर में 4 बार रक्तदान कर सकते हैं। निजी चिकित्सा संघ जिला बालोद के तत्वाधान में रक्तदान महादान जैसे रचनात्मक कार्य को सफल बनाने के लिए प्रत्येक गांव के मित्र चिकित्सक गण सभी को सहयोग प्रदान करेंगे। जब कभी किसी मरीज को ब्लड की जरूरत पड़ता है, तो आप अपने ग्राम के निजी चिकित्सकों को संपर्क कर ब्लड उपलब्ध करा सकते हैं।
रक्तदान से संबंधित अन्य जानकारी के लिए निजी चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ. हरिकृष्ण गंजीर (मोहारा) 9009729178 से सम्पर्क कर सकते हैं।