balod24X7

एक पेड़ मां के नाम के तहत गुरुर नगर में चलाया गया अभियान,  पर्यावरण संरक्षण के लिए अध्यक्ष ने की अपील

गुरुर।  “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत सभी स्थानों पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। अभियान के तहत नगर पंचायत गुरूर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा तथा जनप्रतिनिधियों ने एक-एक पेड़ अपनी माँ के नाम समर्पित करते हुए वृक्ष बन जाने तक उसकी सुरक्षा एवं देखभाल करने का प्रण लिया।

नगर पंचायत गुरुर अध्यक्ष महिमा भूपेंद्र साहू ने लोगों से आह्वान किया कि हम सब आज संकल्प लें कि पृथ्वी की रक्षा के लिए एक पेड़ माँ के नाम जरूर लगाएं तभी जल, जीवन और हरियाली का लक्ष्य पूरा हो सकता है।

विभिन्न प्रजाति के रोपे गए पौधे

गुरुर नगर पंचायत के अंतर्गत गौठान एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पौध रोपण किया गया जिसमें बरगद, पीपल, नीम, आम, ईमली, करंज, गुलमोहर, आँवला इत्यादि प्रजाति के पौधे रोपकर आम जनता में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले अपनी मां के प्रति सम्मान स्वरूप कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने की मार्मिक अपील की थी।

प्रधानमंत्री की यह मार्मिक अपील ने देशवासियों के दिलों को छू लिया और देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों के बीच अपनी मां के प्रति अपने सम्मान की अभिव्यक्ति के रूप में पौधे रोपित करने की होड़ लग गई।

सभी का मिला सहयोग

इस दौरान नगर पंचायत गुरुर अध्यक्ष महिमा भूपेंद्र साहू, अध्यक्ष, सीएमओ श्रीनिवास पटेल, पार्षद गण चिंताराम साहू, अनुसुइया ध्रुव, चंद्रलता साहू, श्रीमती जीतेश्वरी निषाद, लेखापाल दिलीप कुमार कंसारी पवन यादव, योगेन्द्र, योगेश्वर नेताम, भूपेश, भीखम साहू, कैलाश, देवी एवम समस्त नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!