balod24X7

छ.ग. बंद का समर्थन करने गुरुर में MLA संगीता सिन्हा, पूर्व विधायक सहित कांग्रेसियों ने की अपील

गुरुर/बालोद।  छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में प्रशांत साहू की मौत पर कांग्रेस ने 21 सितंबर को प्रदेश बंद का पहले से ही ऐलान किया था लेकिन इसके बाद भी गुरुर नगर में दुकान खुलने की सूचना पर क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा, पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुरुर के अध्यक्ष तामेश्वर साहू सहित अन्य कांग्रेसी बाइक से रैली निकालते हुए गुरुर नगर में व्यापारियों से समर्थन मांगा।

इसके अलावा अधिकांश स्थानों पर कुछ व्यापारी दुकान खोल रहे थे ऐसे में कांग्रेसियों ने पैदल ही भ्रमण कर दुकान तक पहुंचे एवं व्यापारियों से छत्तीसगढ़ बंद का समर्थन करने के लिए अपील किया।

चर्चा के दौरान विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण करने में भाजपा की सरकार पूरी तरह असफल हो गई है। प्रदेश में डर और भय का माहौल बन गया है, महिलाएं तथा बच्चे भी इस सरकार में सुरक्षित नहीं हैं।

नगर में जगह-जगह पुलिस के बल रहे तैनात

नगर में किसी भी तरह से अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो, ऐसे में गुरुर नगर के बस स्टैंड, धनेली चौक, अंबेडकर चौक, बाजार चौक, टिकरापारा, तहसील रोड, शिव चौक जैसे प्रमुख स्थानों पर पुलिस के बल भी तैनात किए गए थे।

छत्तीसगढ़ बंद के दौरान गुरुर नगर में कांग्रेसियों ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुरुर के अध्यक्ष तामेश्वर साहू ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने लोहारीडीह कांड को दबाने का काम किया है, लेकिन कांग्रेस की सजगता के चलते मामला पूरी तरह से खुलकर सामने आ गया है।

जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य दुकानें रही बंद

विधायक संगीता सिन्हा, पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा सहित अन्य कांग्रेसियों द्वारा अपील के बाद गुरुर नगर में प्रातः दुकानदारों ने समर्थन करते हुए अपनी दुकान बंद रखी। दोपहर के बाद दुकानदार अपनी दुकानों को खोलने के लिए पहुंचते रहे।

इस दौरान गुरुर नगर में मेडिकल, अस्पताल, एटीएम, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, क्लीनिक जैसे जरूरी सेवाओं को छूट की श्रेणी में रखा था। वही नगर में होटल, कपड़ा की दुकान, सब्जी, जूता चप्पल की दुकानें, डेली नीड्स, फैंसी, किराना दुकान जैसे अन्य दुकानों को बंदकर दुकानदारों ने अपना समर्थन दिया।

बंद के दौरान विधायक संगीता सिन्हा, पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुरुर के अध्यक्ष तामेश्वर साहू, दुर्गुराम सिन्हा, महामंत्री सादिक अली, कांग्रेस के वरिष्ठ डॉ. किशोर साहू, डॉ. ओंकार महमल्ला, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मोनू ठाकुर सहित चंद्रहास सिन्हा, जितेंद्र यादव, चोवाराम, आलोक पटेल सहित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!