गुरुर। मदन लाल साहू शासकीय महाविद्यालय अरमरीकला में समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया।
संस्था के प्राचार्य श्री साव, महाविद्यालय के अध्यक्ष नरेश साहू, कार्यक्रम अधिकारी प्राध्यापक प्रमोद भारती, वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रताप सार्वा, टेकराम पटेल सहित महाविद्यालय के अध्यापक व अतिथि प्राध्यापको द्वारा स्वामी विवेकानंद के लाल चित्र पर माल्यार्पण पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
महाविद्यालय के अध्यक्ष नरेश साहू ने कहा पढ़ाई के साथ अपने जीवन के व्यक्तित्व को निखार लाने में राष्ट्रीय सेवा योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
बी सर्टिफिकेट का किया गया वितरण
प्राचार्य श्री साव ने कहा कि हम सभी को राष्ट्रीय सेवा योजना में हम सभी को निस्वार्थ भाव से जुड़े रहना चाहिए, क्योकि बाद में इसका प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलता है। इस दौरान संस्था प्राचार्य एवं अध्यक्ष द्वारा महाविद्यालय के स्वयंसेवकों को बी. सर्टिफिकेट का वितरित कर सम्मानित किया।
वरिष्ठ स्वयं सेवक प्रताप सिंह सार्वा ने अपने पुराने दिन को याद करते हुए समस्त स्वयंसेवकों को अपना अनुभव व्यक्त किया।
समाज सेवा से जुड़ने का मुख्य माध्यम है एनएसएस
वरिष्ठ स्वयं टेकराम पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज सेवा में जुड़ने का मुख्य धारा है, उन्होंने रासेयो के बारे में बारीकी से जानकारी दी।
कार्यक्रम में धात्री, अनिल, नीलकंठ, धनेंद्र, तुषार, भूपेश, राजेश, मुकुंद, तारा, छत्रपाल, भारती, धनंजय, खिलजा, सतीश सहित स्वयंसेवक उपस्थित थे।