balod24X7

गुप्त चैंबर बनाकर कर रहे थे 74 कि.ग्रा. गांजा की तस्करी,  पुरूर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर गांजा व वाहन को किया जप्त

गुरुर/बालोद। NH 930 में दुर्गा मंदिर (जगतरा) के पास एक वाहन से भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा को बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है।

पुलिस थाना पुरूर के प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि मंगलवार को 5 बजे मुखबीर द्वारा एक सिल्वर रंग की महिन्द्रा बोलेरो वाहन कमांक MP- 04-BA-1911 जिसमें दो व्यक्ति सवार हैं, जो अपने वाहन की उपर गुप्त चेम्बर बनाकर अवैध मादक पदार्थ गांजा छुपाकर रखा हुआ है, जो अवैध मादक पदार्थ गांजा को मलकानगिरी, उड़ीसा से जगदलपुर, कोण्डागांव, केशकाल की रास्ते रायपुर की ओर ले जा रहा है।

                  दोनों आरोपी बिहार का

सुचना पर पुलिस टीम ग्राम जगतरा दुर्गा मंदिर के पास एन.एच.30 मार्ग पर पहुंचकर वाहनों को रोककर नाकाबंदी कर चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी उसी दौरान एक सिल्वर रंग की महेन्द्रा बोलेरो वाहन कार कमांक MP-04-BA-1911 आया जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। कार चला रहे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम दिलीप कुमार यादव पिता नथुनी यादव उम्र 24 वर्ष ग्राम बुधनपुरवा जिला बक्सर (बिहार) एवं बगल में बैठा व्यक्ति अपना नाम सिद्धू खान पिता सफुल्ला खान उम्र 30 साल ग्राम चोंगाई थाना मुड़ार जिला बक्सर (बिहार) का रहने वाला बताये।

खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ मिला गांजा

दोनो व्यक्तियों को कड़ाई से पुछने पर अपने वाहन की उपर गुप्त चेम्बर बनाकर अवैध मादक पदार्थ गांजा छुपाकर रखना बताये। उक्त वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के उपर बने गुप्त चेम्बर को खोलने पर खाखी रंग के टेप से लिप्टा हुआ कुल 31 पैकेट छोटे बड़े आकार में शुध्द वजन 74 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला, जिसकी कीमती 7,40,000 रूपये है जिसे बरामद किया गया।

दोनों आरोपी न्यायिक रिमांड पर

इसके अलावा घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कार क्रमांक MP-04-BA-1911 किमती 4,00,000/रू व अन्य दस्तावेज कुल (जुमला कीमती 11,47,100 रूपये) को जप्त कर कब्जा में लिया गया। मामले में दिलीप कुमार यादव एवं सिडू खान के खिलाफ धारा 20 (ख) NDPS ACT कायम कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

   आरोपियों को पकड़ने में इनकी रही भूमिका

उक्त प्रकरण में थाना पुरूर प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, आर० लिखन साहू, गुणेश यादव, किशोर साहू, संदीप यादव, कुलदीप नागवंशी, पुष्कर तिवारी, उमाशंकर जारके की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!