balod24X7

गुरुर नगर के बस स्टैंड में एक ही रात में 9 दुकानों का टूटा ताला, आरोपी का वीडियो फुटेज आया सामने

गुरुर/बालोद से खोमेश्वर गुरूपंच की रिपोर्ट :-  गुरुर नगर के बस स्टैंड में संचालित नौ दुकानों में चोरी का मामला सामने आया है। यह घटना बीती रात में ही अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दिया गया है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो फुटेज आसपास दुकानों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में कैप्चर हुआ है।

शनिवार को पुलिस प्रशासन द्वारा वीडियो फुटेज देखने एवं घटनास्थल का निरीक्षण के बाद जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।

गौरतलब है कि गुरुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में चोरी की घटनाएं पहले भी हो चुकी है, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है, लेकिन अब फिर स बीती रात्रि में एक ही रात में 9 स्थानो पर चोरी होने से पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गई है।

इन दुकानों पर हुई चोरी

जानकारी के मुताबिक नगर में संचालित साईं कार श्रृंगार, बबलू समोसा किंग, निर्मलकर परिवहन, आरसीएम पिकअप सेंटर, साहू कंप्यूटर च्वाइस सेंटर, चाय दुकान, ओमकार मोबाइल, अनिल एसी रिपेयर दुकान, महादेव डेली नीड्स में चोरी की घटनाएं हुई है, जहां से अज्ञात चोरों ने कीमती सामानों के अलावा नगदी रकम की भी चोरी किया है।

CCTV कैमरा देखकर हुआ फरार

वीडियो फुटेज के आधार पर एक अज्ञात चोर अन्य दुकान को भी निशाना बना रहा था, लेकिन चोरी के पहले उसकी नजर सीसीटीवी कैमरे में पड़ जाती है जिसके बाद वह अपना मुंह छिपाते हुए वहां से फरार हो जाता है।

बता दे कि इसके पहले भी गुरुर नगर के अलावा ग्राम बोहारडीह, कुलिया, धनोरा, भरदा, धोबनपुरी, टेंगना बरपारा, बगदई, रमतरा, सोरर जैसे अन्य स्थानों पर भी चोरी की घटनाएं हो चुकी है। क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए नगरवासी तथा ग्रामीणों ने रात्रि में सुरक्षा व्यवस्था तथा पेट्रोलिंग के लिए मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!