विकासखंड के ग्राम भरदा व धनोरा में भी भाजपा नेत्री व जिला पंचायत बालोद सभापति ललिता पीमन साहू के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया, उन्होंने स्वयं ग्रामीणजनों से संपर्क कर भाजपा सरकार की रीति व नीति के बारे में जानकारी दी। तथा सदस्यता फॉर्म भरकर उपस्थित ग्रामीण जनों को भाजपा का सदस्यता ग्रहण कराया।
कार्यकर्ताओं पर है भरोसा
जिला पंचायत बालोद सभापति ललिता पीमन साहू ने भाजपा सदस्यता अभियान को पार्टी संगठन का महापर्व बताया और इसमें योगदान देने वाले प्रत्येक कार्यकर्ताओं की सराहना की, उन्होंने कहा कि हमें अपने कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है. हम लक्ष्य को पूरा करेंगे।
बता दे कि देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी भाजपा से जुड़ने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अभियान के दौरान भाजपा के नौशाद कुरैशी, ग्राम पंचायत भरदा के सरपंच रोहित निषाद, ग्राम पंचायत धनोरा के सरपंच तामेश्वरी साहू, परमानंद साहू, रूपराम गंजीर सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।