गुरुर। रक्त मशीन से नही बनाया जा सकता, यह सिर्फ मानव शरीर से निकाला जा सकता है और यह सबसे बड़ा पुण्य का काम है यह बातें ग्राम छेड़िया निवासी उमाकांत कौशिक ने कही।
बता दे कि नेशनल हाईवे 930 में स्थित ग्राम तार्री में नि:शुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन समस्त ग्रामवासियों की सहयोग से नव सृजन युवा संगठन द्वारा आयोजित था, जहां कुल 44 लोगों ने रक्तदान किया।
ग्राम छेड़िया निवासी 25 वर्षीय उमाकांत कौशिक ने भी पहली बार रक्तदान कर अपने अन्य साथियों को एवं क्षेत्र वासियों को भी इसके लिए प्रेरित किया।
रक्तदान के बाद उमाकांत कौशिक ने कहा कि रक्तदान पुण्य का कार्य है, समाज के अन्य लोगों को भी इस कार्य में भाग लेना चाहिए क्योकि रक्तदान के माध्यम से हजारों लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है।