balod24X7

जमरुवा के आंगनबाड़ी केंद्र में हुआ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ एवं विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन

बालोद। करहीभदर क्लस्टर के अंतर्गत ग्राम जमरुवा के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 03 में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ एवं विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। सुपरवाइजर सीमा चंद्राकर ने कुपोषण, नोनी सुरक्षा एवं सुकन्या योजना के बारे मे जानकारी दी।

कार्यकर्ता वीणा साहू ने नारी जागरण हेतु मां दुर्गा की चैतन्य झांकी प्रस्तुत की। शिक्षिका पुष्पलता साहू ने बालिका शिक्षा एवं सुरक्षा के बारे मे जानकारी दी। स्वास्थ्य कार्यकर्ता उषा संतोष एवं सीएचओ दीपांजली साहू ने मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी दी।

इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान पर भावना एवं हेमांशी, द्वितीय स्थान पर गीतांजली एवं तृतीय स्थान पर रोमिता एवं कौशिकी साहू रही। इन बच्चों को शिक्षिका पुष्पलता साहू ने कापी, पेन देकर पुरुस्कृत किया।

कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम से आये आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नम्रता साहू, रेखा सिन्हा, चित्ररेखा साहू, चेतना ठाकुर, दामिन सिन्हा, गायत्री कुंजाम, तामेश्वरी देवांगन, हेमा कोसरे, धनेश्वरी सिन्हा, त्रिवेणी मंडावी, शशिकला साहू, प्रभा सिन्हा, रेवती यादव, धामिन ठाकुर, रत्नमाला देवांगन, अमिता सलाम एवं चित्राणी निषाद सहित आंगनबाड़ी के बच्चे एवं किशोरी बालिका उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!