balod24X7

युवा नेता रिखीराम साहू ने मां दुर्गा, मॉ काली की पूजा अर्चना कर की मंगल कामना

गुरुर।  विकासखंड के ग्राम फागुन्दाह में दुर्गाष्टमी के पावन पर्व पर जय मां शीतला जस झांकी मंडली ग्राम बटरेल द्वारा प्रस्तुति दी गई जहां विभिन्न जातियों का उपस्थित ग्रामीणों ने आनंद लिया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे जनपद पंचायत गुरुर के पूर्व सभापति एवं जिला युवा कांग्रेस बालोद के उपाध्यक्ष रिखीराम साहू मंचासीन थे।

मुख्य अतिथि रिखीराम साहू ने उपस्थित ग्रामीण जनों से कहा कि गांव में इस तरह धार्मिक आयोजन से गांव में एकता, भाईचारा, सद्भावना बढ़ती है, मां दुर्गा के आशीर्वाद से गांव में शुरू से ही सुख, शांति बनी हुई है। गांव व क्षेत्र में हमेशा खुशहाली के लिए मैं मां दुर्गा से हमेशा विनती करूंगा।

मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों द्वारा मां दुर्गा, मां शीतला, माँ काली सहित अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए मंगल कामना की।

यह आयोजन समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से जय बजरंग अखाड़ा समिति, युवा विकास समिति के तत्वाधान में मां काली प्रांगण मे आयोजित था।

बेहतर पढ़ाई के लिए किया प्रेरित

पंच होम शंकर साहू ने गांव के बच्चों को बेहतर पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगी परीक्षा जैसे अन्य गतिविधि में भी भाग लेकर गांव एवं क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

विशेष अतिथि के रूप में जनपद प्रतिनिधि धीरपाल चंद्राकर, सरपंच प्रतिनिधि एवम पंच होमशंकर साहू, पंच हेमंत गुरुपंच, भारतीय सेना के जवान चंद्रकुमार निर्मलकर, भोजेश सोनबेर, यदीप सोनबेर, विनोद साहू, परमेश्वर साहू, विवेक गंजीर, किसून सोंनगेरवा, ओंकार वैष्णव, जितेंद्र साहू, प्रदीप साहू सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!