balod24X7

बालिकाओं के बेहतर भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना अत्यंत लाभकारी : सभापति ललिता पीमन साहू

बालोद ∆  शासन की महत्वाकांक्षी सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए जगह-जगह अभियान चलाया जा रहा है। जिला पंचायत बालोद सभापति ललित पीमन साहू ने कहा बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु हमारी सरकार बेटियों की सुरक्षा, हितों के रक्षा एवं उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने गुरुर सहित बालोद जिले के सभी ग्रामीणों एवं बालिकाओं के माता-पिता से इस योजना के तहत सभी बालिकाओं का खाता खुलवाकर महिला सशक्तिकरण के पूनीत कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा।

जिला पंचायत सभापति ललिता पीमन साहू ने कहा कि हमारी सरकार ने बेटा एवं बेटियों में भेदभाव किए बिना सुकन्या समृद्धि योजना जैसे अत्यंत लाभकारी योजना प्रारंभ की है, हम सभी की प्रयास होनी चाहिए कोई भी बालिका इस योजना अंतर्गत खाता खुलवाने से वंचित न हो पाए। उन्होंने महिलाओं से महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह मिलने वाली राशि का उपयोग अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, बेहतर खान-पान एवं इलाज आदि कार्यों के लिए करने की अपील की।

पोस्ट ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत मात्र 250 रुपये में बालिकाओं की खाता खुलवाने के साथ ही न्यूनतम 50 रुपये के गुणांकों में 01 वर्ष में अधिकतम डेढ़ लाख रुपये की राशि जमा की जा सकती है, जँहा बचत खाता से लगभग दुगुना ब्याज प्रदान करने के अलावा हितग्राहियों को आयकर में भी छुट प्रदान की जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं के खाते में प्रतिमाह जमा की गई न्यूनतम राशि से भी बालिकाओं के 21 वर्ष की आयु पूरा करने तक उनके खाते में अच्छी खासी राशि जमा हो जाएगी, जो उनके पढ़ाई-लिखाई, शादी-ब्याह एवं अन्य आवश्यक कार्यों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!