balod24X7

विधानसभा चुनाव की तरह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस का रहेगा दबदबा ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में लिया गया निर्णय

गुरुर/बालोद ।- नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव को देखते हुए कांग्रेस कमेटी ने तैयारी शुरू कर दी गई, ऐसे मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुरुर की आवश्यक बैठक भी संपन्न हुई। यह बैठक कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा एवं पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा के मार्गदर्शन में सिन्हा समाज सामुदायिक भवन गुरुर मे संपन्न हुआ।

बैठक मे ब्लाक अध्यक्ष तामेश्वर साहू ने आने वाले चुनाव में अपना परचम फिर से लहराने के लिए तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया।

बैठक मे निर्णय लिया गया कि संगठन व विधायक की अगुवाई में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं को बूथ, सेक्टर, जोन व ब्लाक के अनुसार जिम्मेदारी दी जाएगी। बैठक मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुरुर के उपाध्यक्ष दुर्गुराम सिन्हा ने कहा कि नगरीय निकाय में हमें अपने कब्जे को पुन स्थापित करना है। उन्होंने पंचायत स्तर पर भी हमारे कार्यकर्ताओं को पूरी ऊर्जा के साथ भीड़कर पंचायत, जनपद पंचायत व जिला पंचायत के सभी पदों पर कांग्रेस का कब्जा बनाने के लिए अभी से मेहनत करने की बात कही।

महामंत्री सादिक अली ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव में सफलता के लिए गिले-शिकवे को भूलकर कार्य करने के लिए अपील किया। विधायक प्रतिनिधि टोमन साहू, डॉ. किशोर साहू, डॉ. ओमकार महमल्ला ने कहा कि वर्तमान में जिले के तीनों विधानसभा में कांग्रेस समर्थित नेता काबिज हैं, विधानसभा चुनाव की तरह की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस का ही परचम लहराएगा।बैठक मे कांग्रेस नेता संजय चौधरी, जनपद पंचायत गुरुर के उपाध्यक्ष तोषण साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुरुर के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ दीनाराम चेलक, जीवराखन साहू, नगर पंचायत गुरुर अध्यक्ष महिमा भूपेंद्र साहू, उपाध्यक्ष प्रमोद सोनवानी, हेमलाल ध्रुवे, चंद्रहास सिन्हा, चोवाराम सहित ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुरुर के समस्त पदाधिकारी, ब्लाक में निवासरत जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, सेवादल, पिछड़ा वर्ग/अ जा/अल्पसंख्यक विभाग/आदिवासी कांग्रेस एवं समस्त विभाग/प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, समस्त जोन, सेक्टर एवं बूथ के अध्यक्ष, सहकारिता के पूर्व प्राधिकृत अधिकारी, त्रिस्तरीय पंचायती राज के निर्वाचित जन प्रतिनिधि एवं कांग्रेस जनों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!