



विभागीय जानकारी के मुताबिक ME 3 दन्तेल हाथी की संख्या एक ही है, जो बेहद ही खतरनाक है, इस कारण इसे दन्तेल हाथी के नाम से जाना जाता है।
शुक्रवार को इस दन्तेल हाथी का लोकेशन परिसर – रेंगाडीह, सहायक परिक्षेत्र मगरलोड परिक्षेत्र उत्तर सिंगपुर, हतबंध, जलकुंभी, परसाबुड़ा, कमारपारा, रेंगाड़ीह, कोरगांव, राजाडेरा पास मिला है ऐसे मे आसपास ग्रामों को अलर्ट पर रखा है।
बता दे कि दन्तेल हाथी के कुचलने से पूर्व मे गुरुर, बालोद, धमतरी सहित अन्य रेंज के अंतर्गत जंगलों में ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। वही बीते वर्ष गुरुर रेंज के ग्राम बढ़भुम, गोटाटोला, बरपारा, कर्रेझर सहित अन्य ग्रामो मे हाथी ने धान की फसलों को, मकान, सब्जी बाड़ी गन्नाबाडी में भी फसलों को नुकसान पहुंचा था, ऐसे में क्षेत्र के जंगल में समय समय पर ME 3 दन्तेल हाथी के दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
विभागीय जानकारी के मुताबिक ME 3 दन्तेल हाथी तेजी से गुजरते हुए कभी गुरुर तो कभी बालोद, धमतरी, दल्ली राजहरा, महासमुंद, गरियाबंद के जंगलों में देखा जा रहा है।