गुरुर/बालोद :- विकासखंड के ग्राम टेंगना बरपारा में लाखों की लागत से निर्मित होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। सभी कार्य जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 की सदस्या व कृषि स्थायी समिति के सभापति ललिता पीमन साहू की जिला विकास निधि से होगा, जिसमें ठाकुर देवता के पास आहाता निर्माण, मिडिल स्कूल परिसर में पेवर ब्लॉक व चोरहा नाला में रिटर्निंग वॉल निर्माण कार्य शामिल है। भूमिपूजन मे भारतीय जनता पार्टी बालोद के जिलाध्यक्ष पवन साहू मुख्य अतिथि थे। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को इस निर्माण कार्य के लिए बधाई दी तथा शासन की विभिन्न योजना के बारे में जानकारी देकर उसका लाभ लेने के लिए भी प्रेरित किया। ग्रामीणों की मांग पर भारतीय जनता पार्टी बालोद के जिला अध्यक्ष पवन साहू ने गांव में शीघ्र ही टीन शेड निर्माण हेतु बात कही।
अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक प्रीतम साहू ने कहा कि ग्रामीणों की मांग के आधार पर भाजपा सरकार द्वारा सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास किया जा रहा है, आने वाले दिनों में भी मूलभूत सुविधाओं को लेकर विकास किया जाएगा।
समारोह के दौरान गांव के बच्चों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई, जो आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने बच्चों का सम्मान करते हुए उत्साह वर्धन किया। भाजपा मंडल गुरूर के अध्यक्ष कौशल साहू ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुशासन के चलते वर्तमान में हर वर्ग के नागरिकों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जिला पंचायत बालोत सभापति ललिता पीमन साहू ने ग्रामीण एवं क्षेत्र वासियों को दीपावली पर्व की अग्रिम बधाई देते हुए दीवाली पर्व को आपसी भाईचारा, सद्भाव एवं शांतिपूर्वक मनाने के लिए अपील किया। विशेष अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशल साहू, जिला पंचायत सभापति ललिता पीमन साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता ईशा प्रकाश साहू, नंदकिशोर शर्मा, मेहत्तर नेताम, भुवन साहू, नरेंद्र साहू, जनपद सदस्य रेणुका रावटे, सरपंच पंवर सिंह यादव, बूथ अध्यक्ष पंकज साहू, चमन साहू, हिरदे लाल सिन्हा, दिलेश्वर सिन्हा सहित पंचगण और ग्रामवासी उपस्थित थे।