गुरुर विकासखंड के ग्राम नरबदा निवासी एवं समाजसेवी हेमराज साहू के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर में खीर पुड़ी का वितरण किया गया। साथ ही उन्होंने मरीजो से हाल-चाल जानकर शीघ्र ही स्वस्थ होने के लिए कामना की।
उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर में अपनी बेटी लालिमा साहू के साथ अस्पताल में भर्ती मरीजों के अलावा उनके परिजनों को एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को खीर पुड़ी का वितरण कर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की।
समाजसेवी हेमराज साहू ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर में हर वर्ष दिवाली महोत्सव के दौरान मरीजों को एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को खीर पुड़ी का वितरण करते हैं। इसकी शुरुआत 32 वर्षीय पत्नी नीरा साहू के द्वारा किया गया था लेकिन दो माह पहले ही स्वास्थ्य खराब होने के कारण नीरा साहू का देहांत हो गया। फिर भी समाजसेवी ने अपनी पत्नी के सहयोग से शुरू किये इस परंपरा को आज भी बरकरार रखा है।