balod24X7

24 वर्ष का हुआ छत्तीसगढ़, दीपोत्सव की तरह राज्योत्सव भी मनाये :- BJP मंडल अध्यक्ष कौशल साहू

गुरुर/बालोद/ छत्तीसगढ़ :- (खोमेश्वर गुरुपंच)। देश का 26 वां राज्य छत्तीसगढ़ आज स्थापना दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी छत्तीसगढ़वासियों को राज्य गठन की बढ़ाई दी है, अपने पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, ‘छत्तीसगढ़वासियों को राज्य के स्थापना दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. वैभवशाली लोक परंपरा और जनजातीय संस्कृति के अद्भुत संगम से सजा यह प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता रहे, यही कामना है।

भाजपा मंडल गुरुर के अध्यक्ष कौशल साहू ने भी प्रदेशवालियों को राज्य गठन की बधाई दी है, उन्होने गुरुर, बालोद सहित प्रदेशवासियों से अपील की है कि राज्योत्सव के अवसर पर अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित करें।

गौरतलब है कि पहले छत्तीसगढ़ को दक्षिण कोशल के नाम से जाना जाता था, छत्तीसगढ़ का मतलब है रियासतों की जमीदारी। कहते है कि एक समय यहां 36 गढ़ हुआ करते थे, इसी वजह से ही नाम छत्तीसगढ़ पड़ गया। वर्तमान में समृद्ध छत्तीसगढ़ पर पूरे देश को गर्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!