गुरुर/बालोद :- दीपावली के अवसर पर कई लोग गरीब तथा असहाय लोगों के बीच खुशियां बांटना अपना धर्म समझते हैं। जनपद पंचायत गुरुर की सदस्य एवं भाजपा नेत्री संध्या अजेंद्र साहू ने भी जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचकर दिवाली पर्व की बधाई दी, जिनमें कई लोग उम्र से वरिष्ठ, दिव्यांग या किसी को अपने ही परिवार के लोगों ने हतोत्साहित कर अकेले जीवन यापन के लिए छोड़ दिया गया है ऐसे लोगों के बीच पहुँच कर सम्मान किया, जबकि अपने गृहग्राम मे कुछ वरिष्ठ को घर बुलाकर तो कुछ घर जाकर स्वयं भाजपा नेत्री ने मुंह मीठा कराकर गुलाल लगाकर श्रीफल एवं साल आदि भेंट किया।
बता दे कि भाजपा नेत्री ने स्वयं दिवाली पर्व के दौरान ऐसे जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के बीच पहुंचकर दिवाली पर्व मनाने एवं सभी के बीच खुशियां बांटने के लिए निर्णय लिया था। उन्होंने कहा कि हमें जो मानव जीवन मिला है उस जीवन को सार्थक बनाने के लिए सभी को अच्छा कर्म करना चाहिए।
उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील किया कि वे भी उन लोगों के साथ मनाएं इस तरह पर्व मनाये जो अक्सर समाज की मुख्यधारा से दूर रह जाते हैं, ताकि उन लोगों के जीवन में भी रोशनी हो और अपने अकेलापन को दूर कर सके।