गुरुर/बालोद:- जिला पंचायत बालोद सभापति ललिता पीमन साहू ने गुरुर, बालोद सहित प्रदेशवासियों को भाई दूज के पर्व पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस त्योहार को भाई-बहन के प्रेम और अटूट बंधन का प्रतीक बताया।
सभापति ललिता पीमन साहू ने कहा कि भाई दूज का पर्व भाई- बहन के बीच स्नेह और आपसी विश्वास को और मजबूत बनाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक कर उनकी लंबी उम्र, सुख- समृद्धि और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं। भाई दूज का पर्व परिवारों में प्रेम और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देता है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि सभी भाई-बहनों के बीच यह स्नेह हमेशा बना रहे और उनके जीवन में खुशहाली आए।