गुरुर/बालोद से खोमेश्वर गुरूपंच🖋️:- रायपुर जगदलपुर मुख्य मार्ग में स्थित राजा राव पठार ग्राम कर्रेझर में 10 दिसंबर को राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आगमन होगा। विराट वीर मेला के लिए आयोजन समिति द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को निमंत्रण पत्र भेंट की गई।
तीन दिवसीय इस कार्यक्रम की शुरुआत 8 दिसंबर को होगी। यह आयोजन वीर मेला आयोजन समिति, सर्व आदिवासी समाज जिला बालोद, धमतरी एवं कांकेर के तत्वाधान में आयोजित होगा, जहां प्रदेश के सभी क्षेत्रों से लाखों की संख्या में सामाजिक बंधु शामिल होंगे।
जानकारी के मुताबिक 8 दिसंबर को देव मिलन, आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम, आदिवासी हाट बाजार का शुभारंभ होगा। 9 दिसंबर को आदिवासी प्रतिभाओं का सम्मान, आदिवासी महापंचायत, मातृशक्ति सम्मेलन सहित अन्य कार्यक्रम होगा तथा 10 दिसंबर को वीर रथ का आगमन होगा इस दिन श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। इस दिन संस्कृति विभाग द्वारा रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी जाएगी।
समापन के दिन 10 दिसंबर को राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे तथा छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अकबर राम कोर्राम इस कार्यक्रम में अध्यक्षता करेंगे। राजा राव पठार में आयोजित होने वाले विराट वीर मेला में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मुख्य मंच के पास हेलीपैड बनाया जा रहा है।
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्थल का निरीक्षण के बाद लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी हेलीपैड बनाते हुए नज़र आए।वृहद स्तर पर होने वाले इस आयोजन को लेकर आदिवासी समाज के अलावा जिला एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भी तैयारियां की जा रही है।
स्थानीय प्रशासन द्वारा यहां पहुंचने वाले सामाजिक बंधु एवं क्षेत्र वासियों को कोई दिक्कत ना हो ऐसे में बैठक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सुनिश्चित किया जा रहा है।
तीन दिवसीय इस आयोजन में छत्तीसगढ़ शासन के सभी विभागों द्वारा विभागीय प्रदर्शनी एवं आदिवासियों द्वारा बनाए गए विभिन्न सामग्रियों की भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। राजा राव पठार में लगने वाले विराट वीर मेला मे प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से दुकानदार पहुँचने लगे हैं। मेला स्थल पर आकर्षक एवं विशाल झूला भी लगाया जा रहा है।