balod24X7

टेंगना बरपारा मे शोभायात्रा के बाद शिव महापुराण कथा कार्यक्रम का हुआ समापन यज्ञ मे आहुति देकर सभी ने की मंगल कामना

गुरुर/बालोद :- गुरुर विकासखंड के ग्राम टेंगना बरपारा मे आयोजित मोक्षदायिनी संगीतमय शिव महापुराण कथा कार्यक्रम का देर शाम समापन हुआ। समापन के पूर्व कार्यक्रम स्थल पर यज्ञ हवन में समस्त ग्राम वासियों ने आहुति देकर घर, परिवार व गांव में सुख, शांति व समृद्धि के लिए मंगल कामना की।तत्पश्चात शोभायात्रा भी निकाली गई जो गांव के प्रमुख गली मोहल्ले से होते हुए गुजरी, जहां सभी ने पूजा अर्चना कर कामना की। 31 नवंबर से आयोजित इस कार्यक्रम में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद मोहन मांडवी, भाजपा के जिला अध्यक्ष पवन साहू, जिला पंचायत बालोद अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, उपाध्यक्ष मिथिलेश नुरुटी, कांग्रेस कमेटी बालोद जिलाध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, शासकीय महाविद्यालय गुरुर के जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा, भाजपा मंडल गुरुर के अध्यक्ष कौशल साहू, ज़िला पंचायत बालोद सदस्य धनेश्वरी सिन्हा, कृतिका साहू, केदार देवांगन, बसंती बाला भेड़िया, मीना सत्येंद्र साहू, तहसील साहू संघ के अध्यक्ष महेंद्र साहू सहित अन्य वरिष्ठगण भी कथा का रसपान करने तथा कथावाचक का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पहुंचे थे।

बता दे कि यह आयोजन समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से स्व. लखन लाल साहू, मंगली बाई, छगन लाल साहू की पावन स्मृति मे आयोजित था। शिव महापुराण कथा कार्यक्रम मे कथावाचक पंडित चैतन्य पाण्डेय ने शिव पुराण परिचय के बाद शिवलिंग महिमा, भस्म रूद्राक्ष महिमा, नारद मोह, सृष्टि वर्णन, धनपति कुबेर परिचय, गंगा अवतरण, समुद्र मंथन, नारी धर्म, अर्धनारीश्वर कथा, सती चरित्र, पार्वती जन्म, शिव विवाह उत्सव, कार्तिक गणेश उत्पत्ति के बारे मे बताया।

साथ ही उन्होंने तारकासुर मोक्ष, राजासुर कथा, दुर्वासा एवं हनुमान अवतार, जालंधर वध, द्वादश ज्योतिर्लिंग, बाणासुर, अंधकासुर, भस्मासुर वध कथा प्रसंग के बारे मे भक्तों को कथा का रसपान कराया।इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में पीमन साहू, ललिता साहू, चमेली साहू, सरस्वती, राजेश साहू सहित ग्राम पंचायत, ग्राम विकास समिति एवं समस्त ग्रामवासी टेंगना बरपारा का सहयोग रहा। शिव महापुराण कथा कार्यक्रम में ग्राम टेंगना बरपारा सहित ग्राम भरदा, छेड़या, धनोरा, खैरवाही, गुरुर, नाह्न्दा, कोसमी, कन्हारपुरी, सोनाईडोंगरी सहित अन्य ग्रामो से भक्तगण पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!