बालोद। ज़िला युवा कांग्रेस द्वारा 13 दिसम्बर को प्रमुख 7 मुद्दों को लेकर बालोद कलेक्ट्रेट का घेराव किया जायेगा। उपाध्यक्ष रिखीराम सोनबरसा ने बताया कि जिला युवा कांग्रेस के कलेक्ट्रेट घेराव में प्रदेश स्तरीय नेता भी शामिल होंगे, जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्ण चंद कोको पाढ़ी एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया, विधायक संगीता सिन्हा, विधायक कुंवर सिंह निषाद एवं संभाग के बड़े नेता शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार अब तक जिले के तीनों विधानसभा संजारी बालोद, गुंडरदेही और डौडीलोहारा में अनुविभागीय कार्यालय का घेराव किया जा चुका है।
इस घेराव कार्यक्रम में बालोद जिले के तीनों विधायक, पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सभी वरिष्ट नेतागण, युवा कांग्रेस सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एनएसयूआई, सेवा दल, किसान कांग्रेस नगर पालिका, जिला पंचायत, जनपद, नगर पंचायत, के सभी पार्षद गण, आदिवासी कांग्रेस, अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक विभाग एवं समस्त जिले एवं ब्लाक के पदाधिकारी शामिल होंगे।
उपाध्यक्ष रिखीराम सोनबरसा ने बताया कि घोषणा पत्र के अनुसार 31 सौ रूपये में धान का भुगतान, बढ़ते अपराध एवं नशाखोरी पर अंकुश लगाने, बेरोजगारी भत्ता देने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास योजना का लाभ दिलाने, स्थानीय युवाओ को बीएसपी एवं स्थानीय फैक्ट्री कारखाना में रोजगार देने, राजीव मितान क्लब को पुनः चालू करने, अवैध शराब को पूर्ण रूप से बंद करने हेतु यह आंदोलन किया जाएगा।