गुरुर/बालोद से खोमेश्वर गुरूपंच🖋️: ब्लॉक मुख्यालय में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर में गुरूवार को एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालोद के निर्देश पर संपन्न हुआ।
इस शिविर में 100 से अधिक लोग लाभान्वित हुए। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील भारती ने बताया कि शिविर में रक्त की जांच, नेत्र जांच, बीपी शुगर, टीवी, कुष्ठ रोग, कैंसर स्क्रीनिंग, वजन सहित स्वास्थ्य संबंधी चेकअप किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य सभी लक्षित जनसंख्या की स्वास्थ्य जांच एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है।
शिविर में कियोस्क ऑपरेटर लक्ष्मीकांत साहू द्वारा 10 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाकर शासन की योजना से लाभान्वित किया गया। शिविर में उपस्थित खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील भारती, चिकित्सा अधिकारी डॉ डीआर ठाकुर, डॉ. खिलेश्वरी बंजारे, ग्रामीण चिकित्सा सहायक किरण कुमार बंजारे, नेत्र सहायक अधिकारी डिगेश देवदास द्वारा स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच किया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दौरान डॉक्टरों ने शिविर में पहुंचने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए खान-पान पर विशेष रूप से सावधानी बरतने के लिए अपील किया। तत्पश्चात शाम 4 बजे शिविर का समापन किया गया। शिविर में बीईटीओ केआर उर्वशा, बीपीएम योगेश साहू, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट चमन कुर्रे, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक देवेंद्र साहू सहित स्टाफ लीना मंडावी, सावित्री साहू, गुलाबी साहू, भारती साहू, गरिमा रात्रे, वर्षा पटेल, मीनल साहू, सचिन साहू रोशन कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारियों का सहयोग रहा।