गुरुर। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत कार्यालय नगर पंचायत गुरुर में मंगलवार को स्वच्छता की शपथ ली गई।
आज स्वच्छता ही सेवा एवं साप्ताहिक गतिविधि के अंतर्गत नगर पंचायत गुरुर में कचरा संग्रहण कार्य मे लगे स्वच्छता दीदी एवं वाहनों को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ होने के बाद अब नगर पंचायत गुरुर के जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भी यहां अनेक कार्यक्रम एवं गतिविधियां संचालित की जा रहीं हैं, इसमें साफ सफाई, दीवार लेखन, पोस्टर इत्यादि के जरिए स्वछता का संदेश लोगों को दिया जा रहा है।
प्रभात फेरी निकाल कर दिया गया संदेश
इसके बाद कार्यालय, गणेश विसर्जन स्थल, तालाब, बस स्टैंड, प्रमुख वार्ड में वृहद सफाई अभियान चलाकर साफ सफाई की गई। उक्त कार्यक्रम में अधिकारी, कर्मचारी तथा आम नागरिको ने भी हिस्सा लिया, इस अवसर पर सभी को स्वच्छता सम्बंधी शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात गुरुर नगर में प्रभात फेरी निकाली गई।
इस दौरान कार्यक्रम मे नगर पंचायत गुरुर अध्यक्ष महिमा साहू, सीएमओ श्रीनिवास पटेल, पार्षद चिंताराम साहू, भूपेश लोहले, शोभित ओझा, जितेश्वरी निषाद, चन्द्रलता साहू, कुंती सिन्हा, अनुसुईया ध्रुव, पूर्व पार्षद ताम्रध्वज सिन्हा, नगर पंचायत के दिलीप कुमार कंसारी लेखापाल, भूपेंद्र विश्वकर्मा योगेश्वर नेताम, योगेंद्र सहित समस्त पाषर्दगण, स्कूली बच्चे, शिक्षक उपस्थित थे।