balod24X7

बगदई में डायरिया का प्रकोप : बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने से मरीजों की संख्या में आई कमी

गुरुर। बालोद जिले के ग्राम बगदई में डायरिया की चपेट में आकर बीमार हुए ग्रामीणों के स्वास्थ्य में अब सुधार होने लगा है। गांव में एक के बाद एक लगातार 80 से अधिक ग्रामीण डायरिया से प्रभावित होने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया था, लेकिन अब स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

गौरतलब है कि यहां गांव की गलियों में बिछाई गई पाइप लाइन में गंदे पानी की सप्लाई हो रही थी, जिसे पीने के बाद ग्रामीणों को उल्टी, दस्त की शिकायत पर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। विगत चार दिनों में 80 से अधिक ग्रामीण प्रभावित हुए थे।

गांव में लगाए गए शिविर में अब सामान्य मरीज ही चेकअप कराने के लिए पहुंच रहे है।

6 मरीजो को दी गई छुट्टी

गांव में डायरिया की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव में शिविर लगाकर प्रभावित मरीजों का उचित इलाज किया जा रहा है, इसके अलावा मरीजो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर में भर्ती कराया जा रहा है जहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने के बाद अब मरीजों की स्वास्थ्य में काफी सुधार आई है।

स्वास्थ्य विभाग से जानकारी के मुताबिक मंगलवार को 6 मरीजों की स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया। अब वर्तमान में एक्टिव मरीज सिर्फ 9 है, जिन्हें जल्द ही डिस्चार्ज किया जाएगा।

                CMHO पहुँचे गांव

वही गांव में उल्टी दस्त की शिकायत के बाद मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री सूर्यवंशी भी गांव में पहुंचे थे, जहां विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से भी उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।

उन्होंने ग्रामीणों को खान-पान के अलावा रहन-सहन पर भी विशेष रूप से सावधानी बरतने के लिए अपील किया है। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी किसी प्रकार से शिकायत आने पर शीघ्र ही डॉक्टर से संपर्क करने के लिए सलाह दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!