बालोद। बालोद, छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश प्रदेश भर में गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। जगह-जगह धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। कई स्थानों पर श्री गणेश की मूर्ति को विसर्जन करने का सिलसिला शुरू हो गया है।
शहर के टिकरापारा बुधवारी बाजार में भी इस वर्ष श्री गणेश की मूर्ति को स्थापित किया गया था, जहां पूरे भक्ति भाव के साथ आयोजक समिति के अलावा शहर वासियों ने पूजा अर्चना कर कामना की।
यज्ञ में आहुति देकर की गई कामना
तत्पश्चात हवन किया गया, जंहा सभी ने यज्ञ में आहुति देकर घर, परिवार, समाज व क्षेत्र में सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए कामना की।
गणेश पूजा उत्सव के अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। यह आयोजन एकता गणेश उत्सव समिति टिकरापारा बुधवारी बाजार द्वारा आयोजित था, जंहा स्थानीय गांव के अलावा आसपास गांव के लोगों ने भारी संख्या में श्री गणेश का प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
आयोजक समिति ने माना आभार
इस दौरान समाज सेविका रजनी वैष्णव, आयोजक समिति के साई आर्य, तिलक देवांगन, हितेश यादव, करण यादव, टोमान देवांगन, शेखर यादव, लल्ला, मोनू यादव, खिलेश आर्य, राजू यादव, छोटू यादव, राजा दुबे, रवि सिन्धी, हेमू आर्य, योगेश देवांगन, नोमित देवांगन, जयलाल ठाकुर, सुनील यादव, कविता सान्याल, अंकिता सान्याल, परिनीता सान्याल सहित आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी एवं शहर वासियों का सहयोग रहा। आयोजक समिति के पदाधिकारियों ने भंडारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार माना।