गुरुर। बालोद जिले के ग्राम पेंडरवानी में एक दिवसीय डे नाइट कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जहां अतिथि के रूप में जिला पंचायत बालोद सभापति ललिता पीमन साहू मंचासीन थी। यह आयोजन समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से न्यू स्टार कबड्डी दल द्वारा आयोजित था।
स्वागत के बाद सभापति ललिता पीमन साहू ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हर खेल में हर व जीत निश्चित है इसलिए हार मिलने के बाद खिलाड़ियों को उदास नहीं होना चाहिए बल्कि जीत हासिल करने के लिए पुन: कड़ी मेहनत करनी चाहिए, उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को भाजपा सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उसका लाभ लेने के लिए भी प्रेरित किया।
कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से टीम पहुंचे थे, इस दौरान सरपंच सत्यवान साहू, आयोजक गण, अन्य अतिथि गण एवं ग्रामीण जनों का सहयोग रहा।