balod24X7

राज्य स्तरीय शालेय एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता में अरमरीकला के बच्चों का हुआ चयन

बालोद। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी हिंदी माध्यम उत्कृष्ठ विद्यालय अरमरीकला के छात्र छात्राओं का राज्य स्तरीय शालेय एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है जिसमे एथलेटिक्स स्पर्धा के अलग अलग विधा में कु.रोशनी भट्ट, उपासना, केमेश्वरि, खुशाल, फनिश, चंदन, परमेश्वर पटेल प्रदर्शन करेंगे।

चयनित खिलाड़ियों को जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले, जिला क्रीड़ा आधिकारी के. मेहरा, खेल समन्वयक एस. जेना, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एल. चंद्राकर, खेल प्रभारी ज्ञानसिंग जुरासिया, संस्था के प्रभारी प्राचार्य पीएल साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष पी.गंगबेर ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

चयनित खिलाड़ी दुर्ग संभाग का करेंगे प्रतिनिधित्व

अब सभी चयनित खिलाड़ी दुर्ग संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे और 21 सितंबर से 24 सितम्बर तक चलने वाली राज्य स्तरीय शालेय एथलेटिक्स प्रतियोगिता बिलासपुर में हिस्सा लेंगे।

विद्यालय के बच्चों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने पर व्याख्याता एमके सेन, जीआर साहू, डीएम साहू, एनके साहू, केआर आशनी, सीआर साहू, पी. देशलहरा, व्हीके चंद्राकर, डीके ठाकुर, जी. अष्ठानुज, श्रीमती एच. माण्डवकर, श्रीमती एन. चन्द्रिकापुरे,  श्रीमती के ताम्रकार, श्रीमती एसआर चौधरी, श्रीमती एम. निशा, श्रीमती एम. साहू, सीएल देवांगन, एच. देशमुख, व्यायाम शिक्षक शैलेन्द्र सिन्हा, अभिषेक जयसवाल, कल्याणी साहू, भागबती रात्रे, शिव कुमार साहू, भीम यादव, शाला नायक धनजय कुमार, उप शाला नायक कुमारी अनुष्का सहित पूरे विद्यालय परिवार की समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं, छात्र छात्राओं और समस्त ग्रामवासियों ने बधाई व शुभकामनाए दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!